जयपुर.बजाज नगर थाना इलाके में होली पर आधी रात को बदमाशों ने बंद गेट से पेट्रोल छिड़ककर मकान में आग लगा दी. मकान में खड़ी कार आग में जल गई. यह पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि दो बदमाश घर के बाहर से ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का काम कर रहे हैं. जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा है.
पढ़ें:उदयपुर: होली खेलने तालाब में उतरे दो युवक, डूबने से मौत
घटना बाजार नगर थाना इलाके के बरकत नगर स्थित गली नंबर 14 की है. आग लगाने वाले एक बदमाश ने पहचान छुपाने के लिए हेलमेट लगा रखा था. आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के वक्त परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे. कार आग की तेज लपटों की चपेट में आकर जल गई. चारों तरफ धुआं हो गया घर के अंदर तक आग और धुएं का गुबार पहुंच गया. जिससे परिवार की नींद खुल गई.
जयपुर में बदमाशों ने आग लगाई अचानक आग लगती देखकर परिवार में भी अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. हालांकि अभी तक आग लगाने की वजह सामने नहीं आ पाई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. अभी तक पुलिस को बदमाशों के बारे में सुराग नहीं लग पाया है. आगजनी की घटना बजाज नगर थाना इलाके में रहने वाले राजकुमार सक्सेना के घर की है.