राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बदमाशों ने एटीएम से 10.50 लाख रुपए लूटे, एटीएम को लगाई आग - ATM robbery incident in jaipur

जयपुर में सोमवार को सांगानेर इलाके में एटीएम लूट की घटना सामने आई. इस दौरान चोरों ने 10.50 लाख रुपए लूटे और एटीएम को आग लगा दी. जिसके कारण एटीएम में 12 लाख रुपए भी जलकर राख हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Latest hindi news of rajasthan, जयपुर में ATM में लूट
बदमाशों ने ATM लूटने के बाद ATM में लगाई आग

By

Published : Mar 1, 2021, 2:08 PM IST

जयपुर.राजधानी के सांगानेर इलाके में एटीएम लूट की वारदात सामने आई है. बदमाशों ने 10.50 लाख रुपए लूटने के बाद एटीएम को आग लगा दी. एटीएम में आग से करीब 12 लाख रुपए भी जल गए. घटना सांगानेर थाना इलाके में टोंक रोड पर पिंजरापोल गौशाला के पास की है. एटीएम बूथ में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया.

लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया. आग लगने की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.

पुलिस ने लोगों की भीड़ को साइड में हटाया ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्षी जुटाए.

सूत्रों के मुताबिक चोरों ने पैसे निकालने के बाद एटीएम बूथ में आग लगाई है या यह भी हो सकता है कि मशीन तोड़ते समय आग लग गई हो. जिसकी जांच की जा रही है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के कर्मचारी ने एटीएम लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके मुताबिक एटीएम में घटना के वक्त 10 लाख 49 हजार 500 रुपए थे. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं. फुटेज में कुछ संदिग्ध युवक भागते हुए भी नजर आए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें-जेपी नड्डा के दौरे से पहले जयपुर भाजपा पहुंचे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह...सुनिये क्या कहा

अभी ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूरे रुपए बदमाश लेकर गए या जल गए. लेकिन जिस तरह से एटीएम में तोड़फोड़ की गई है उससे आशंका जताई जा रही है कि रुपए बदमाश लूट कर ले गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details