जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में आज दोपहर दो संदिग्ध व्यक्ति एक हेड कांस्टेबल के घर पर पहुंचे और हेड कांस्टेबल की पत्नी के हाथ में एक लिफाफा थमा धमकी दे वहां से चले गए. जब हेड कांस्टेबल की पत्नी ने वह लिफाफा वापस घर से बाहर फेंक दिया तो बदमाश उस लिफाफे को भी अपने साथ ले गए.
बदमाशों ने जाते-जाते हेड कांस्टेबल व उसके परिवार को देख लेने की धमकी (miscreants reached policeman house in jaipur) दी. बदमाशों की तमाम करतूत हेड कांस्टेबल के घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जालूपुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मुरारी लाल चौधरी का दादी का फाटक के पास निर्मल विहार में मकान है. जहां पर आज दोपहर दो संदिग्ध व्यक्ति पहुंचे और काफी देर तक घर के बाहर खड़े रहने के बाद घंटी बजाकर परिवार के सदस्यों को बाहर बुलाया.
जयपुर में हेड कांस्टेबल के घर पहुंचे संदिग्ध बेटे से कहा तुम अंदर जाओ, मां से अकेले में बात करनी है
घंटी की आवाज सुनकर जब मुरारी लाल की पत्नी और बेटा बाहर आए तो पहले बदमाशों ने यह चीज कंफर्म की कि यह मकान मुरारी लाल का है या नहीं. इसके बाद बदमाश ने मुरारी लाल के बेटे विशाल को मकान के अंदर जाने के लिए कहा और साथ ही मुरारी लाल की पत्नी को कहा कि उन्हें अकेले में कुछ बात करनी है. दोनों व्यक्तियों की हरकतें संदिग्ध लगने पर मुरारी लाल की पत्नी ने उनसे बात करने से इंकार कर दिया, तभी बदमाशों ने एक लिफाफा निकालकर मुरारी लाल की पत्नी के हाथ में थमा दिया.
बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि पति के घर आ जाने पर उसे यह पढ़ा देना. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से जाने लगे जिस पर मुरारी लाल की पत्नी ने वह लिफाफा वापस घर से बाहर फेंक दिया. जिस पर बदमाशों ने वह लिफाफा वापस उठाया और मुरारी लाल के परिवार को देख लेने व अंजाम भुगतने की धमकी देकर वहां से चले गए.
पढ़ें- Dholpur Crime News: सरसों के खेत को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक ने चाची पर लाठी से किया हमला...घायल महिला अस्पताल में भर्ती
इसके बाद मुरारी लाल के बेटे विशाल ने करधनी थाने में दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.