जयपुर.राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित हरमाड़ा घाटी में सब्जी की दुकान पर बैठे एक युवक पर गुरुवार रात बाइक पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग के चलते बाजार में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि दो युवक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और सब्जी की दुकान पर बैठे गौरव दत्त पर ताबड़तोड़ फायर किए. जिसमें एक गोली युवक की जांघ में लगी (Youth injured in firing in Jaipur) है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में नाकेबंदी भी कराई गई. घायल को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल युवक ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में कुलदीप नाम के शख्स पर फायर करने की बात कही है.