जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में शुक्रवार शाम को बदमाशों ने दो (Jaipur Crime News) अलग-अलग शराब ठेकों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ठेकों के बाहर मुनीम और सेल्समैन से मारपीट कर 1 लाख 68 हजार रुपए की राशि लूट ली. दोनों ही वारदातों को एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आए बदमाशों ने अंजाम दिया है. लूट की वारदात को लेकर महारानी गार्डन स्थित शराब ठेके के मुनीम नरेंद्र चौधरी और गजसिंहपुरा स्थित शराब ठेके के संचालक महेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि कारसवार बदमाश पहले गजसिंहपुरा स्थित शराब ठेके पर पहुंचे और बाहर बैठे सेल्समैन मनीष चौधरी से मारपीट करने लग गए. इसके बाद बदमाशों ने सेल्समैन को अपनी कार में डाल लिया और चलती हुई गाड़ी में भी मारपीट कर उससे 18 हजार रुपए लूट लिए. बदमाशों ने मनीष को मरा हुआ समझ, गाड़ी से नीचे फेंक कर फरार हो गए. इसके बाद ठेका संचालक महेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच मनीष को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसका इलाज जारी है.