राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Crime News: कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर सामान लूट फरार हुए बदमाश

जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला (Attack on Cloth Merchant in Jaipur) कर दिया और सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur Crime News
Jaipur Crime News

By

Published : Apr 13, 2022, 11:39 AM IST

जयपुर.राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में मंगलवार देर रात स्टेडियम में टहल रहे एक कपड़ा व्यापारी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला (Attack on Cloth Merchant in Jaipur) कर दिया. हमले के बाद बदमाश व्यापारी का सामान लूट कर फरार हो गए. इस संबंध में प्रह्लाद मार्ग निवासी चंद्रवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई भंवरलाल ने बताया कि चंद्रवीर सिंह का चित्रकूट में कपड़े का शोरूम है.

भंवरलाल ने बताया कि मंगलवार रात को शोरूम बंद करने के बाद चंद्रवीर रात तकरीबन 10 बजे चित्रकूट स्टेडियम में टहलने के लिए पहुंचा और इस दौरान कुछ युवकों ने उस पर पत्थर फेंके. जब चंद्रवीर ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने चंद्रवीर को पकड़कर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. बदमाशों ने चंद्रवीर के सिर, गर्दन और छाती पर लात-घूसों से मारपीट की जिसके चलते चंद्रवीर बेहोश हो गया और बदमाश चंद्रवीर का बैग लूट कर फरार हो गए. जब चंद्रवीर को होश आया तो उसने चित्रकूट थाने पहुंच 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट कर बैग लूटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें- 4 साल की मासूम के अपहरण का प्रयास, रोने पर बालकनी से फरार हुआ आरोपी

बैग में 11 हजार रुपए कैश, कार की चाबी और अन्य सामान मौजूद था. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाया है. पुलिस चित्रकूट स्टेडियम के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है. जानलेवा हमला कर बैग लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश शराब के नशे में बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details