जयपुर.प्रदेश की राजधानी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सरेराह मारपीट कर लूटपाट की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को ऐसे ही की दो नई मामले सामने आए हैं. जिसमें पहला मामला बगरू थाने का और दूसरा सांगानेर थाने का है.
एटीएम कार्ड छीनकर निकाले 1.50 लाख रुपए
बगरू थाने में दिनेश कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके अनुसार पीड़ित बगरू पुलिया के नीचे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम (ATM) से कैश निकालने के लिए गया. जैसे ही पीड़ित ने केबिन के अंदर एटीएम कार्ड निकाला तभी पीछे से दो लड़कों ने उसे पकड़ कर मारपीट शुरु कर दी. इसके बाद दोनों बदमाशों ने मारपीट कर पीड़ित से एटीएम कार्ड छीन लिया. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर एटीएम का पिन पूछ कर वहां से फरार हो गए. पीड़ित ने घर पहुंच अपने परिजनों को वारदात की सूचना दी और अपने बैंक की शाखा में पहुंचकर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. लेकिन तब तक बदमाशों ने उसके खाते से एटीएम कार्ड के जरिए 1.50 लाख रुपए निकाल लिए. इसके बाद पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.