राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में युवक से मारपीट कर लूटा एटीएम कार्ड, खाते से निकाले 1.50 लाख रुपए - Crime news jaipur

राजस्थान में मारपीट और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को ऐसे दो मामले सामने आए जिनमें अपराधियों ने पहले मारपीट की और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.

ATM card looted, jaipur police
राजस्थान में लूट की घटना

By

Published : Oct 27, 2021, 12:03 PM IST

जयपुर.प्रदेश की राजधानी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सरेराह मारपीट कर लूटपाट की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को ऐसे ही की दो नई मामले सामने आए हैं. जिसमें पहला मामला बगरू थाने का और दूसरा सांगानेर थाने का है.

एटीएम कार्ड छीनकर निकाले 1.50 लाख रुपए

बगरू थाने में दिनेश कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके अनुसार पीड़ित बगरू पुलिया के नीचे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम (ATM) से कैश निकालने के लिए गया. जैसे ही पीड़ित ने केबिन के अंदर एटीएम कार्ड निकाला तभी पीछे से दो लड़कों ने उसे पकड़ कर मारपीट शुरु कर दी. इसके बाद दोनों बदमाशों ने मारपीट कर पीड़ित से एटीएम कार्ड छीन लिया. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर एटीएम का पिन पूछ कर वहां से फरार हो गए. पीड़ित ने घर पहुंच अपने परिजनों को वारदात की सूचना दी और अपने बैंक की शाखा में पहुंचकर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. लेकिन तब तक बदमाशों ने उसके खाते से एटीएम कार्ड के जरिए 1.50 लाख रुपए निकाल लिए. इसके बाद पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें.धौलपुर : खेत में बकरी के घुसने से छिड़ा विवाद, युवक को मारी गोली

सरेराह रोका, मारपीट की और लूट लिया सामान

दूसरा मामला 20 साल के नरेश कुमार मीणा ने सांगानेर थाने में दर्ज करवाया है. पीड़ित ने शिकायत में कहा कि वह सब्जी और कपड़े खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. तभी राहुल स्कूल के पीछे गली में बाइक सवार तीन बदमाश आए जिनकी बाइक पर नंबर नहीं लिखे हुए थे. तीनों बदमाशों ने पीड़ित को रोका और मारपीट कर मोबाइल, पर्स व अन्य सामान लूट लिया. जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित के पेटीएम अकाउंट से राकेश मीणा नाम के एक अन्य पेटीएम अकाउंट में 5 हजार रुपए भी ट्रांसफर करवाए. साथ ही मोबाइल और 10 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ने थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने फिलहाल दोनों प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details