जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में हाईवे पर किन्नरों के वेश में आए बदमाशों ने एक कार चालक से मारपीट कर नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में करणी कॉलोनी निवासी उमराव कुमार पारीक ने शिकायत दर्ज करवाई है.
बता दें, शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, पीड़ित शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक लड़की ने इशारा कर उसकी कार रुकवाई. कार रुकवाने के बाद लड़की ने खुद को मुसीबत में फंसे होने की बात कहकर पीड़ित को अपनी बातों में उलझाए रखा.
यह भी पढ़ें:पाली: कुएं में मिला युवक का शव, घर से था लापता
इसी दौरान पीछे से किन्नरों के वेश में कुछ बदमाश आए और पीड़ित को कार से नीचे उतारकर मारपीट करने लगे. मारपीट करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित से 8 हजार रुपए और सोने की चेन लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उस युवती के साथ मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद पीड़ित ने करणी विहार थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.