राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में गैस कटर से ATM काटकर बदमाशों ने लूटे 17 लाख - Rajasthan news

जयपुर में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. HDFC बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने 17 लाख रुपए लूट लिए. वहीं बदमाशों ने वारदात को शातिर तरीके से अंजाम दिया. उन्होंने एटीएम केबिन में लगे हुए सीसीटीवी को भी बंद कर दिया.

ATM loot in Jaipur, Rajasthan news
जयपुर में ATM लूट

By

Published : Dec 18, 2020, 2:12 PM IST

जयपुर.राजधानी में एटीएम में तोड़फोड़ और एटीएम लूट के प्रयास (ATM loot in Jaipur ) के अनेक प्रकरण सामने आने रहे हैं. बदमाशों ने गुरुवार की रात हरमाड़ा थाना इलाके में एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 17 लाख रुपए लूट लिए. वारदात की सूचना पर डीएसटी वेस्ट और कमिश्नरेट स्पेशल टीम को मौके पर भेजा गया है.

एटीएम लूट की वारदात हरमाड़ा थाना इलाके के सरदारपुरा कस्बे में स्थित HDFC बैंक एटीएम पर हुई. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एटीएम को तहस-नहस देख पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और देखा कि गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश बॉक्स के लॉक पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उसे तोड़ा गया. बताया जा रहा है कि कैश बॉक्स में 17 लाख रुपए थे. बदमाशों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया उसकी सुरक्षा में कोई भी गार्ड तैनात नहीं था और ना ही आसपास के इलाके में कहीं पर सीसीटीवी मौजूद है.

यह भी पढ़ें.पाली में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश...3 गिरफ्तार, 10 वाहन बरामद

वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश काफी शातिर हैं. जिन्होंने एटीएम केबिन में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तार काट के बंद कर दिया और कैमरों में भी तोड़फोड़ की. इसके साथ ही सीसीटीवी की सीडीआर को भी बदमाश निकालकर अपने साथ ले गए हैं.

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम ही एटीएम में कैश लोड किया गया था और देर रात ही बदमाशों ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल, पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details