जयपुर.राजधानी में एटीएम में तोड़फोड़ और एटीएम लूट के प्रयास (ATM loot in Jaipur ) के अनेक प्रकरण सामने आने रहे हैं. बदमाशों ने गुरुवार की रात हरमाड़ा थाना इलाके में एक एटीएम को गैस कटर से काटकर 17 लाख रुपए लूट लिए. वारदात की सूचना पर डीएसटी वेस्ट और कमिश्नरेट स्पेशल टीम को मौके पर भेजा गया है.
एटीएम लूट की वारदात हरमाड़ा थाना इलाके के सरदारपुरा कस्बे में स्थित HDFC बैंक एटीएम पर हुई. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एटीएम को तहस-नहस देख पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और देखा कि गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश बॉक्स के लॉक पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उसे तोड़ा गया. बताया जा रहा है कि कैश बॉक्स में 17 लाख रुपए थे. बदमाशों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया उसकी सुरक्षा में कोई भी गार्ड तैनात नहीं था और ना ही आसपास के इलाके में कहीं पर सीसीटीवी मौजूद है.