जयपुर.राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण होने की सूचना से हड़कंप मच गया. मानसरोवर प्लाजा मॉल से अपहरण होने की बात सामने आ रही है. कुछ लोग एक युवक को जबरदस्ती कार में बैठा कर ले गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई है.
किडनैपिंग की सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. जिसके बाद आखिरकार पुलिस के डर से बदमाश युवक को वीटी रोड पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने युवक सचिन को वीटी रोड से दस्तयाब कर लिया. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने युवक को दस्तयाब किया है. पीड़ित युवक के मुताबिक राहुल नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर किडनैपिंग की थी. आरोपियों ने पीड़ित की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट कर किडनैप किया था.
बताया जा रहा है कि कार में सवार आरोपियों ने पीड़ित सचिन के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद मारपीट करते हुए चलती कार से नीचे फेंक दिया गया था. जानकारी के मुताबिक रविवार को पीड़ित और आरोपी पक्षो के बीच मानसरोवर में केएल सैनी स्टेडियम में मारपीट हुई थी. एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर मारपीट की वजह बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
3 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्थाई वारंटी सद्दाम को गिरफ्तार किया है. आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ आमेर शिव नारायण के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें-खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया
फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में ट्रेडमैन 2019 की लिखित परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरक्षक ट्रेडमैन 2019 की भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित हुई थी. आमेर के एक प्राइवेट स्कूल में परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. फर्जी अभ्यर्थी विनोद कुमार प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है जो कि अलवर के बानसूर का रहने वाला है. बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर अभ्यर्थी पर शक हुआ जिसके बाद दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई तो अभ्यर्थी फर्जी पाया गया. पूछताछ के दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले फर्जी अभ्यर्थी द्वारा अपना नाम भारत बताया गया. सीआईएसएफ की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.