राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Youth Kidnaped in Jaipur: जिसका अपहरण करने आए...वो नहीं मिला तो उसके भाई का अपहरण कर लिया...6 बदमाश गिरफ्तार - Miscreants arrested in kidnapping case in Jaipur

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में शनिवार को कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर (Miscreants kidnapped youth in Jaipur) लिया. अपहरण के बाद पीड़ित की बाइक मौके पर खड़ी थी. इसके नंबर के आधार पर पीड़ित की पहचान कर पुलिस ने 6 बदमाशों को ढूंढ़ निकाला और गिरफ्त में लिया. बदमाश एक प्रेम प्रसंग के मामले में पीड़ित के भाई का अपहरण करने अजमेर से जयपुर आए थे. जब वह नहीं मिला, तो उसके भाई का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की.

Miscreants arrested in kidnapping case in Jaipur
जिसका अपहरण करने आए...वो नहीं मिला...तो उसके भाई का अपहरण कर किया टॉर्चर...6 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2022, 7:02 PM IST

जयपुर.राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित बियानी कॉलेज के पास से शनिवार को फॉर्च्यूनर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. कार में बैठाने के बाद बदमाशों ने पीड़ित से जमकर मारपीट की. हालांकि पुलिस ने तकनीकी आधार पर अपहरणकर्ताओं का सुराग निकाल लिया और 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर (Miscreants arrested in kidnapping case in Jaipur) लिया. बदमाश एक प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवक को उठाने अजमेर से जयपुर आए थे. जब वह नहीं मिला, तो उसके भाई का अपहरण कर लिया.

अपहरण करने के बाद बदमाश पीड़ित युवक को फॉर्च्यूनर गाड़ी में पटक कर सिरसी रोड ले गए. दिनदहाड़े बीच सड़क अपहरण की वारदात को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी. अपहरण की सूचना मिलने के बाद विद्याधर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहगीरों से वारदात को लेकर जानकारी जुटाई. राहगीरों ने पुलिस को बदमाशों की फॉर्च्यूनर गाड़ी के नंबर दिए और साथ ही बदमाश जिस युवक का अपहरण करके ले गए थे उसकी बाइक पुलिस को घटनास्थल पर ही खड़ी हुई मिली.

पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर सुलझा : गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़, युवक का अपहरण, निर्मम हत्या...पुलिस ने 3500 KM तक आरोपियों का पीछा कर आंध्रप्रदेश से दबोचा

पुलिस ऐसे पहुंची बदमाशों तक: डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि राहगीरों के बताए गए बदमाशों की फॉर्च्यूनर गाड़ी के नंबर के आधार पर जब पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया तो नंबर गलत पाए गए. बदमाशों ने वारदात से पहले गाड़ी के नंबर को बदल दिया था. पुलिस ने मौके पर मिली पीड़ित की बाइक के नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई, जिस पर पीड़ित की पहचान 21 वर्षीय बाबू लाल यादव के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर टेक्निकल एविडेंस जुटाते हुए बदमाशों का सुराग लगाया. इसके बाद पुलिस ने निवारू रोड स्थित गणेश नगर में दबिश देकर बदमाशों को दबोच लिया और उनके पीड़ित को मुक्त करवा लिया. पुलिस ने फॉर्च्यूनर को भी सीज किया है.

पढ़ें:जयपुर: कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में किया दस्तयाब

भाई नहीं मिला तो पीड़ित को उठाकर किया टॉर्चर: बदमाशों से पूछताछ में बताया कि पीड़ित के भाई पवन का एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसी के चलते बदमाश अजमेर से फॉर्च्यूनर में पवन का अपहरण करने जयपुर पहुंचे. लेकिन उन्हें पवन कहीं नहीं मिला. तभी उसका भाई बाबूलाल बदमाशों के रडार पर आ गया और उसका अपहरण कर लिया गया. बदमाश बाबूलाल का अपहरण कर उसे निवारू रोड ले गए और गाड़ी में सीट के नीचे बैठा कर उसके साथ लगातार मारपीट करते रहे. निवारू रोड पर बदमाश अपने एक अन्य साथी का इंतजार करने के लिए रुके. इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी बदमाशों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में हरि सिंह, नरपत सिंह, महेंद्र सिंह, मलासिंह, लक्ष्मण सिंह और कानाराम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details