राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Crime News: कार सवार बदमाशों ने युवक का किया अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती - Jaipur Crime News

जयपुर में सोमवार को कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर (Kidnapping In Jaipur) लिया. बदमाशों ने पीड़ित के परिचित को फोन कर फिराैती की मांग की. फिरौती की रकम नहीं देने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और सुनसान सड़क पर फेंक कर फरार हो गए.

Kidnapping In Jaipur
Kidnapping In Jaipur

By

Published : Jul 27, 2022, 11:40 AM IST

जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में सोमवार रात अपने दो दोस्तों के साथ सब्जी खरीदने जा रहे एक 20 वर्षीय युवक का कार सवार बदमाशों ने अपहरण (Kidnapping In Jaipur ) कर लिया. बदमाश उसे कई घंटों तक शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमाते रहे. इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित के एक परिचित को फोन कर उससे 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. परिचित ने जब उक्त राशि की व्यवस्था नहीं हो पाने की बात कही तो बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे सुनसान जगह एक सड़क किनारे पटका और मौके से फरार हो गए. पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित ने मंगलवार रात प्रताप नगर थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने का मामला दर्ज करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी 20 वर्षीय युवक अपने दो दोस्तों के साथ सब्जी लेने सेक्टर 6 की डिस्पेंसरी के पास जा रहा था. इस दौरान कार सवार 5-6 बदमाशों ने उसे पकड़कर जबरदस्ती कार में बैठा लिया और आंखों पर पट्टी बांधकर उसे अपने साथ ले गए. बदमाशों ने पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और उसके एक परिचित को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती (Kidnapping In Jaipur) मांगी. उन्होंने ने इस बारे में पुलिस को बताने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें. Children Missing in Rajasthan : जयपुर के बाद अजमेर और भीलवाड़ा सबसे असुरक्षित, बीते 3 साल में 13,570 नाबालिग लापता

4 घंटे बीत जाने के बाद जब पीड़ित के परिचित ने फिरौती की राशि जुटाने में असमर्थता जाहिर की, तो बदमाशों ने चलती कार में पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने पीड़ित को दांतली गांव के पास एक सुनसान रोड के किनारे पटक (Kidnapping in Pratapnagar area of jaipur) दिया. राहगीरों से मदद मांग कर पीड़ित जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा. इसके बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. पीड़ित ने मंगलवार रात प्रताप नगर थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details