जयपुर. शहर के करणी विहार थाना इलाके के सिरसी रोड पर बुधवार को दुकानदार पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना का पता चलने पर करणी विहार थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. गोली दुकान में लगे गिलास में लगने से दुकानदार बाल-बाल बच गया. फायरिंग से इलाके में दशहत फैल गई. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का पता नहीं लगा.
घटना करणी विहार थाना के पांच्यावाला में गली नंबर-5 के पास कन्हैया लाल की बेसमेंट में पान-सिगरेट की दुकान पर हुई. पीड़ित कन्हैया लाल बेसमेंट में स्थित अपने दुकान पर काम कर रहा था. दोपहर के समय एक बदमाश बेसमेंट में दुकान पर आया और उसने कन्हैया लाल को देखते ही जेब से पिस्टल निकालकर फायर कर दिया. गोली कन्हैया लाल के आगे की ओर लगे गिलास पर लगने से वह बच गया.