राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्यापारी को सीमेंट के रुपए देने के नाम पर बुलाया, फिर जमकर मारपीट - ट्रेडर्स व्यापारी को सीमेंट के रुपए देने के नाम पर बुलाकर मारपीट

राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में व्यापारी को सीमेंट के रुपए देने के नाम पर बुलाकर बदमाशों ने मारपीट (miscreants beat up traders) की. घटना के बाद पीड़ित ने कारोना थाने पहुंचकर शुक्रवार को मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

miscreants beat up traders calling them in name of giving money
पुलिस आयुक्तालय जयपुर

By

Published : Jun 25, 2022, 10:42 PM IST

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में व्यापारी को सीमेंट के रुपए देने के नाम पर बुलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. ट्रेडर्स व्यापारी ने एक व्यक्ति को 6 महीने पहले सीमेंट के 50 कट्टे दिए थे. 24 जून को सीमेंट के रुपए देने की बात कहकर व्यापारी को बुलाकर मारपीट करके लहूलुहान कर (miscreants beat up traders) दिया. पीड़ित आशीष भारद्वाज ने अपने पिता ओमप्रकाश शर्मा के साथ शुक्रवार को कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया: कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि कानोता निवासी पीड़ित आशीष भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह ट्रेडर्स का काम करता है. जिसकी विजयपुरा रोड पर दुकान है. पीड़ित ने 6 महीने पहले गिरिराज खंडेलवाल नाम के व्यक्ति को अंबुजा सीमेंट के 50 कट्टे दिए थे. आरोपी गिरिराज खंडेलवाल ने पीड़ित को रुपए देने के नाम पर अपनी दुकान पर बुलाया था. पीड़ित वहां पर पहुंचा तो रुपए देने की बात पर आरोपी ने कहासुनी करके रुपए देने से इनकार कर दिया.

पीड़ित के गले से सोने की चेन और अंगुठी गायब: पीड़ित ने भी कहा कि अगर रुपए नहीं दे रहे तो मेरा माल वापस कर दो इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई. इसके बाद गिर्राज खंडेलवाल ने कुछ अन्य लोगों को बुलाकर पीड़ित के साथ मारपीट कर दी. पीड़ित के सिर और अन्य जगह पर चोट आई है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक लोहे की रॉड से भी हमला किया गया. जिसकी वजह से पीड़ित के सिर में गहरी चोट आ गई. मारपीट के दौरान पीड़ित के गले से सोने की चेन और हाथ की अंगूठी भी गायब हो गई. पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता को भी पकड़ कर मारपीट की गई है. पुलिस ने पीड़ित और उसके पिता का मेडिकल मुआयना करवाया और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है. इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाई का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details