जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में व्यापारी को सीमेंट के रुपए देने के नाम पर बुलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. ट्रेडर्स व्यापारी ने एक व्यक्ति को 6 महीने पहले सीमेंट के 50 कट्टे दिए थे. 24 जून को सीमेंट के रुपए देने की बात कहकर व्यापारी को बुलाकर मारपीट करके लहूलुहान कर (miscreants beat up traders) दिया. पीड़ित आशीष भारद्वाज ने अपने पिता ओमप्रकाश शर्मा के साथ शुक्रवार को कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया: कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि कानोता निवासी पीड़ित आशीष भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह ट्रेडर्स का काम करता है. जिसकी विजयपुरा रोड पर दुकान है. पीड़ित ने 6 महीने पहले गिरिराज खंडेलवाल नाम के व्यक्ति को अंबुजा सीमेंट के 50 कट्टे दिए थे. आरोपी गिरिराज खंडेलवाल ने पीड़ित को रुपए देने के नाम पर अपनी दुकान पर बुलाया था. पीड़ित वहां पर पहुंचा तो रुपए देने की बात पर आरोपी ने कहासुनी करके रुपए देने से इनकार कर दिया.