राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में बदमाशों की गुंडागर्दी: सरेराह बाइक सवारों को रोक मारपीट कर लूटा सामान, CCTV में कैद हुई वारदात - Bilochi Of Jaipur

राजधानी में बदमाशों के बुलंद हौसले (Crime in Jaipur) और आम राहगीरों की बेबसी की तस्वीर सामने आई है. CCTV कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई (Jaipur Loot Incident captured in CCTV Camera) है जिसमें बदमाश, बाइक सवारों को रोककर मारपीट कर लूटपाट करते दिख रहे हैं.

cctv footage
राजधानी में बदमाशों की गुंडागर्दी

By

Published : Dec 17, 2021, 11:38 AM IST

जयपुर: पिछले कुछ दिनों से जयपुर में सरेराह वाहन चालकों को रोक मारपीट कर लूट की वारदातों में काफी इजाफा (crime in jaipur) देखा जा रहा है. बदमाशों के मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने का एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज (Jaipur Loot Incident captured in CCTV Camera) में बदमाश बाइक सवार दो युवकों को रोक मारपीट कर लूट पाट करते दिख रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बिलोची नगर (Bilochi Of Jaipur) निवासी पूरण प्रकाश वर्मा ने मुरलीपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 15 दिसंबर को परिवादी अपनी बहन के शादी के रिसेप्शन में मैनेजमेंट का काम देख रहे थे. इस दौरान कन्यादान लिखने के लिए परिवादी को कॉपी और पेन की आवश्यकता पड़ी, जिसे लेने के लिए वह अपने साले के साथ बाइक पर बैठकर मैरिज गार्डन भवानी पैराडाइज से बाहर निकले. जैसे ही परिवादी अपने साले के साथ बाइक पर बैठ मैरिज गार्डन के किनारे पर पहुंचा वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे 8 बदमाशों ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया. जैसे ही परिवादी ने बाइक रोकी वैसे ही एक बदमाश में झपट्टा मारकर परिवादी के गले से सोने की चेन थोड़ी और मारपीट करना शुरू कर दिया.

राजधानी में बदमाशों की गुंडागर्दी

पढ़ें-Jaipur Police Caught Vicious Thug : बेंगलुरु में 20 करोड़ की ठगी करने वाले शातिर ठग को जयपुर पुलिस ने दबोचा...

परिवादी और उसका साला कुछ समझ पाते तब तक सभी बदमाशों ने दोनों को घेर लिया और सरेराह मारपीट (Miscreants Beat Up Bike Riders In Jaipur) करने लगे. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग रुक कर तमाशबीन बन तमाशा देखते रहे लेकिन कोई भी दोनों की मदद के लिए आगे नहीं आया. हालांकि परिवादी और उसके साले ने बदमाशों का जमकर सामना किया, जिसके चलते बदमाश महज कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर मौके से अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले.

बदमाश परिवादी की गले से 17 ग्राम की सोने की चेन और कोटी की जेब में रखे हुए 30 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 143 और 382 के तहत प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. बदमाशों द्वारा सरेराह रोक मारपीट कर लूट की वारदात (Miscreants Beat Up Bike Riders In Jaipur) को अंजाम देने का यह पहला मामला नहीं है आए दिन इस तरह की वारदातें घटित हो रही है और पुलिस वारदातों का खुलासा करने में नाकामयाब साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details