राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बेखौफ बदमाश : बदमाशों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - Miscreants Beat Two Youth In Jaipur

जयपुर में बदमाशों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही उनके पैसे भी छीन लिए. बदमाश काफी देर तक युवकों के साथ मारपीट(Fearless Crook In Jaipur) करने के बाद बड़ी आराम से निकल भी गए. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई.

Miscreants Beat Two Youth In Jaipur
राजधानी में बेखौफ बदमाश

By

Published : Jan 31, 2022, 1:26 PM IST

जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर डंडे और सरियों से हमला (Fearless Crook In Jaipur) कर दिया. युवकों ने बचकर भागने की कोशिश की, तो बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और रुपए छीनकर फरार हो गए. मारपीट के दौरान युवकों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. पीड़ित युवकों की ओर से वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

पुलिस के अनुसार पीड़ित दीपक सोनी 27 जनवरी की रात 11 बजे अपने दोस्त रंजन के साथ घर से निकला था. करणी पैलेस रोड पर अचानक आधा दर्जन बाइक सवार बदमाश आ गए और अचानक से डंडे और सरियों से मारपीट (Jaipur Crime News) करना शुरू कर दी. मारपीट के बाद छीना झपटी करने लगे और जेब से 500 रुपए निकाल लिए. बदमाश जाते-जाते पीड़ित की मोटर साइकिल को भी तोड़ गए.

पढ़ें: आपसी विवाद में ममेरे भाई ने चाकू से किया हमला, मौत

पीड़ित युवकों ने अपनी जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा (Fearless Crook In Jaipur) और दौड़ा-दौड़ा पीटा. साथ ही पीड़ित के दोस्त के साथ भी मारपीट की और उससे 1500 रुपए भी छीन लिए. पीड़ित फिर से अपनी जान बचा कर भागने लगे, तो इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

पढ़ें: पुलिस गश्ती दल पर चढ़ा डम्पर, दो पुलिसकर्मी घायल...दो ने कूदकर बचाई जान

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है. इसके साथ ही आसपास के इलाके में लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details