राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों की करतूत, मूर्तियां की खंडित...जांच में जुटी पुलिस - rajasthan hindi news

जयपुर के आमेर में असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर की मूर्तियां खण्डित की (Miscreants Attack Shiv mandir In Amer) है. इसे लेकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को लेकर जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

Miscreants Attack Shiv mandir In Amer
मूर्तियां की खंडित, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 1, 2022, 1:42 PM IST

जयपुर.राजधानी के आमेर में एक बार फिर से मंदिर में मूर्तियां खंडित करने का मामला (Shiv mandir In Amer Idols vandalize) सामने आया है. आमेर के मेहंदी का बास में नाकु बावड़ी स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्तियां खंडित की है. शुक्रवार सुबह मंदिर में मूर्तियां टूटी हुई मिलने पर लोगों ने आमेर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आमेर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. आमेर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मंदिर में मूर्तियां खंडित होने से इलाके में लोग काफी नाराज हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है. स्थानीय लोगों की ओर से आमेर थाने में रिपोर्ट दी गई है. लोगों के मुताबिक आए दिन मंदिरों में तोड़फोड़ और मूर्तियां खंडित करने के मामले सामने आ रहे हैं. आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले आमेर के ठाठर रोड पर भी मूर्ति खंडित की गई थी. उस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

मूर्तियां की खंडित, जांच में जुटी पुलिस

पढ़ें- Idol Vandalised In Punali: टूटी मिली प्रतिमा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम...बदमाश गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी मामले में जानकारी एकत्रित की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details