जयपुर.राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन साल पहले बिन्दायका में पेट्रोल पंप के संचालक पर फायरिंग और लूट के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी ने पेट्रोल पंप के संचालक से 8.22 लाख रुपए लूटे थे. गिरफ्तार आरोपी गुलविंदर उर्फ गुल्लू यूपी के औरंगाबाद स्थित मुक्तेसरा गांव का रहने वाला है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह लंबे समय से फरार चल रहा था. बता दें कि आरोपी के पर डीसीपी वेस्ट की तरफ से 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया (loot at Bindayka Petrol Pump ) गया था.
डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि 2019 में 26 अगस्त को बाइक सवार बदमाशों ने बिन्दायका स्थित पेट्रोल पंप के मालिक की कार पर फायरिंग करते हुए उससे 8.22 लाख रुपए से भरा हुआ बैग लूटा था. पुलिस गैंग के सरगना प्रवीण कुमार और सहयोगी प्रतीक उर्फ शिवम, केदार कुमार और आनंद सिंह को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आरोपी से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई कि, गैंग ने बुलंदशहर में वारदात की रूपरेखा तैयार की थी. जिसके बाद उसने जयपुर आकर पेट्रोल पंप की रेकी करते हुए (loot at Bindayka Petrol Pump )लूट की वारदात को अंजाम दिया.