जयपुर. राजधानी की अशोक नगर थाना पुलिस ने 30 नवंबर को थाना इलाके में पैसों की लेनदेन को लेकर अपने उस्ताद पर फायरिंग करने के मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने इन आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. इन दोनों बदमाशों पर करीब 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनको पुलिस खंगाल रही है.
थाना अधिकारी मोहन मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टोंक निवासी कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ किशन चौधरी और सांगानेर निवासी शिवम बेरवा को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने बदमाशों से एक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में सामने आया कि 30 नवंबर को आरोपियों ने डिग्गी हाउस के पास होटल व्हाइट लिली में पैसों की लेनदेन को लेकर अपने ही उस्ताद मोइनुद्दीन पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे, जिसके बाद पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया था.