राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Police: पुलिस थाना से फिल्मी अंदाज में पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर भागा बदमाश, फिर... - Jaipur Crime News

जयपुर पुलिस थाना से बुधवार को एक बदमाश फिल्मी अंदाज में पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर भाग (miscreant ran away with policeman pistol) गया. जब पुलिस की टीम बदमाश का पीछा करते हुए सांगानेर बाजार की तरफ पहुंची तो पुलिस टीम को देख उसने पिस्टल को हवा में लहराते हुए हवाई फायर किया.

Jaipur Police
Jaipur Police

By

Published : Jun 9, 2022, 9:56 AM IST

जयपुर.राजधानी के सांगानेर थाने में बुधवार को एक ऐसी घटना घटित हुई जिसके चलते थाने में मौजूद तमाम पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. दरअसल पुलिस की ओर से पकड़ा गया एक बदमाश फिल्मी अंदाज में पुलिस थाने से ही पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर भाग (miscreant ran away with policeman pistol) निकला. इस पूरे प्रकरण में सांगानेर पुलिस थाने की गंभीर लापरवाही सामने आई है. चोरी के आरोप में पकड़ा गया एक आरोपी गच्चा देकर बुधवार सुबह पुलिस की ही पिस्टल लेकर थाने से भाग निकला.

हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया और तब जाकर पुलिसकर्मियों की सांस में सांस आई. पुलिस ने मंगलवार देर रात को चोरी के संदिग्ध आरोपी धौलपुर निवासी हैदर अली को पकड़ा था और रात में उसे एचएम के रूम में बिठा दिया था. बुधवार सुबह करीब 6 बजे हवालात में बंद एक अन्य आरोपी को बाथरूम ले जाने के लिए वहां तैनात पुलिसकर्मी ने अपनी पिस्टल टेबल पर रख दी थी. इसी दौरान आरोपी हैदर पिस्टल लेकर थाने से भाग निकला.

पढ़ें- विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, एक महीने पहले हुआ था विवाह

पुलिस टीम ने किया पीछे तो बदमाश ने किया हवाई फायर- पुलिस थाने से पिस्टल लेकर भागने के बाद हैदर अली सांगानेर कस्बे में स्थित बाजार की ओर निकल गया. जब पुलिस की टीम हैदर अली का पीछा करते हुए सांगानेर बाजार की तरफ पहुंची तो पुलिस टीम को देख हैदर अली ने पिस्टल को हवा में लहराते हुए हवाई फायर किया. बदमाश के पास पिस्टल होने के चलते अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस थाने से अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया और फिर बदमाश को चारों ओर से घेर कर दबोचा गया. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details