राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: रेलवे ट्रैक के पास लड़ रहे युवकों को टोकना पड़ा भारी, गार्ड को गोली मार बदमाश फरार - जयपुर में गार्ड को मारी गोली

जयपुर में रेलवे ट्रैक के पास लड़ रहे युवकों को टोकना एक शख्स को भारी पड़ (Jaipur Crime News) गया. बदमाशों ने गार्ड पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jaipur Crime News
Jaipur Crime News

By

Published : Mar 26, 2022, 10:15 AM IST

जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में रेलवे ट्रैक के पास लड़ रहे पांच युवकों को टोकना एक होटल के गार्ड को काफी महंगा (Jaipur Crime News) साबित हुआ. आपस में लड़ रहे युवकों ने गार्ड पर हमला कर दिया. गार्ड की ठोड़ी से काफी खून बहने लगा जिसे उसके परिचित अस्पताल लेकर पहुंचे और अस्पताल में किए गए एक्स-रे व सिटी स्कैन में गार्ड की ठोड़ी पर बुलेट लगी हुई पाई गई. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने अस्पताल पहुंच पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया.

प्रकरण की जांच कर रहे एसआई विश्वंभर दयाल ने बताया कि नारेडा निवासी 27 वर्षीय दीपक मीणा वर्तमान में बरकत नगर गली नंबर 7 में किराए के मकान में निवासरत है. जो वर्तमान में लाल कोठी स्थित एक होटल में गार्ड की ड्यूटी करता है. पीड़ित दीपक मीणा शुक्रवार देर रात अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद जब वापस अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था तभी बरकत नगर के पास रेलवे ट्रैक पर पांच लड़के आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए. जिस पर पीड़ित ने उन लड़कों को टोकते हुए लड़ाई नहीं करने और वहां से चले जाने के लिए कहा. इसके बाद भी लड़के आपस में लड़ते रहे और तभी एक लड़के ने हमला करने के लिए हाथ में पत्थर उठा लिया. जिसे देख पीड़ित उस लड़के के हाथ से पत्थर छुड़वाने गया और इसी दौरान एक अन्य लड़के ने किसी हथियार से पीड़ित की ठोड़ी पर जबरदस्त वार किया.

पढ़ें- सवाई माधोपुर में शिक्षक पर जनलेवा हमला, डंडे-सरियों से किया वार

इसके बाद पीड़ित नीचे गिर गया और आपस में लड़ रहे युवक वहां से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने अपने एक परिचित को फोन कर मौके पर बुलाया और परिचित ने मौके पर पहुंच पीड़ित को संभाला. इसके बाद पीड़ित को पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी ड्रेसिंग करने के बाद उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने के बाद भी पीड़ित की ठोड़ी से लगातार खून का रिसाव जारी था, जिस पर चिकित्सकों ने दोबारा ड्रेसिंग की और पीड़ित का एक्स-रे व सीटी स्कैन करवाया गया.

इसके बाद पता चला कि पीड़ित की ठोड़ी में बुलेट लगी हुई है और ऑपरेशन कर बुलेट को बाहर निकालना पड़ेगा. जिसके बाद पीड़ित के परिवार के सदस्य उसकी अस्पताल से छुट्टी करवा कर एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर उसका इलाज जारी है. अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को पीड़ित के बुलेट लगने की सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच पीड़ित का पर्चा बयान दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. आज पीड़ित का ऑपरेशन कर बुलेट को बाहर निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details