जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में रेलवे ट्रैक के पास लड़ रहे पांच युवकों को टोकना एक होटल के गार्ड को काफी महंगा (Jaipur Crime News) साबित हुआ. आपस में लड़ रहे युवकों ने गार्ड पर हमला कर दिया. गार्ड की ठोड़ी से काफी खून बहने लगा जिसे उसके परिचित अस्पताल लेकर पहुंचे और अस्पताल में किए गए एक्स-रे व सिटी स्कैन में गार्ड की ठोड़ी पर बुलेट लगी हुई पाई गई. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने अस्पताल पहुंच पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया.
प्रकरण की जांच कर रहे एसआई विश्वंभर दयाल ने बताया कि नारेडा निवासी 27 वर्षीय दीपक मीणा वर्तमान में बरकत नगर गली नंबर 7 में किराए के मकान में निवासरत है. जो वर्तमान में लाल कोठी स्थित एक होटल में गार्ड की ड्यूटी करता है. पीड़ित दीपक मीणा शुक्रवार देर रात अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद जब वापस अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था तभी बरकत नगर के पास रेलवे ट्रैक पर पांच लड़के आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए. जिस पर पीड़ित ने उन लड़कों को टोकते हुए लड़ाई नहीं करने और वहां से चले जाने के लिए कहा. इसके बाद भी लड़के आपस में लड़ते रहे और तभी एक लड़के ने हमला करने के लिए हाथ में पत्थर उठा लिया. जिसे देख पीड़ित उस लड़के के हाथ से पत्थर छुड़वाने गया और इसी दौरान एक अन्य लड़के ने किसी हथियार से पीड़ित की ठोड़ी पर जबरदस्त वार किया.