राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाइक सवार बदमाश ने नमकीन सप्लायर पर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज - व्यक्ति पर जानलेवा हमला

राजधानी जयपुर में मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाश ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

miscreant Attack on one person
महेश नगर थाना

By

Published : Aug 24, 2022, 8:52 AM IST

जयपुर. राजधानी के महेश नगर इलाके में मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाश ने एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर (Attack on Supplier in Jaipur) दिया. हमले में मुकेश नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे मानसरोवर अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नमकीन सप्लायर पर हमला: महेश नगर थानाधिकारी सज्जन सिंह कविया ने बताया कि मुहाना निवासी मुकेश जैन (44) दुकानों पर नमकीन सप्लाई करने का काम किया करता है. मंगलवार को जब मुकेश महेश नगर इलाके में स्थित पुष्पांजलि कॉलोनी में लोडिंग गाड़ी से नमकीन की सप्लाई करने आया. इस दौरान बाइक सवार बदमाश उसके सामने आकर रुका और उसकी गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गया.

पढ़ें:धौलपुर के स्कूल में बदमाश का हंगामा, पिस्टल लहराने का आरोप...प्रिंसिपल ने किया घटना से इनकार

पुलिस ने मामाल दर्ज किया: उन्होंने बताया कि इस हमले में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस को बिना सूचना दिए लहूलुहान हालत में अपने घर चला गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में मानसरोवर स्थित धन्वंतरि अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसको भर्ती किया गया है. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित की स्थिति नाजुक होने के चलते पुलिस ने बयान दर्ज नहीं किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल जा रही है. पीड़ित की किसी से कोई रंजिश है या नहीं इसके बारे में भी पुलिस पीड़ित के परिजनों से जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details