राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा संगठन में अल्पसंख्यक नेताओं ने भी मांगी भागीदारी, पूनिया और चंद्रशेखर से की मुलाकात

जयपुर में सोमवार को अल्पसंख्यक समाज के नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संगठन में भागीदारी दी जाने की मांग की है.

By

Published : Jun 29, 2020, 5:32 PM IST

Rajasthan BJP Minority Front, Jaipur News  BJP executive announced  Rajasthan BJP Minority Front  Rajasthan BJP News
भाजपा के अल्पसंख्यक नेताओं ने पूनिया और चंद्रशेखर से की मुलाकात

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के बीच प्रदेश में भाजपा के संगठनात्मक विस्तार का काम जोरों पर है. कई जिलों में भाजपा के कार्यकारिणी की घोषणा हो चुकी है, तो कुछ जिलों और प्रदेश के टीम की घोषणा होना अभी बाकी है. इस बीच भाजपा से जुड़े अल्पसंख्यक समाज से आने वाले नेताओं ने संगठन में भागीदारी दी जाने की मांग की है.

भाजपा के अल्पसंख्यक नेताओं ने पूनिया और चंद्रशेखर से की मुलाकात

अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो के नेतृत्व में अल्पसंख्यक नेताओं ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर अपनी मांग रखी. मोर्चे से जुड़े इन पदाधिकारियों का कहना था कि समाज का एक तबका सालों से भाजपा से जुड़ा है और पार्टी के तमाम कार्यक्रमों और अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाता है, लेकिन संगठन में जगह देने के नाम पर महज अल्प संख्यक मोर्चे तक ही हमें सीमित रखा जाता है.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर जनता को लूट रही मोदी सरकार : भंवर सिंह भाटी

मजीद मलिक कमांडो का कहना है कि ऐसी स्थिति में अब जब प्रदेश के नई टीम की घोषणा होने वाली है तो उसमें भी अल्पसंख्यक समाज से आने वाले पार्टी नेताओं को उचित जगह मिले. साथ ही जिलों की कार्यकारिणी में भी समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व दिया जाए. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने इन्हें यथोचित प्रतिनिधित्व दिए जाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details