कालवाड़ (जयपुर).जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र के कालवाड़ सीटी में में 12 साल की बालिका के आत्महत्या (Minor hangs self in Kalwar Jaipur) करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने बालिका को फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उसे जयपुर के कांवटीया रेफर किया गया. जहां परिक्षण के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर उपनिरीक्षक रामेश्वर लाल और हेड कास्टेबल कुन्दन सिंह पहुंचे.
बाजार ले जाने से मना करने पर बालिका ने फंदा लगाकर की आत्महत्या - ETV Bharat Rajasthan News
जयपुर जिले के कालवाड़ में 12 साल की बालिका ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Girl Found Hanging in Kalwar Jaipur) ली. बताया जा रहा है कि बालिका मां के बाजार जाने से मना करने पर नाराज थी. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.
उपनिरीक्षक रामेश्वर लाल ने बालिका के पिता करण कश्यप से पूछताछ की तो पता चला कि मंगलवार को कालवाड़ थाने (Girl Found Hanging in Kalwar Jaipur) के पास हाट बाजार लगता है. बालिका भी वहां जाने की जिद करने लगी. लेकिन मां ने पढ़ाई का कहकर उसे घर पर ही रहने का कहा. इस बात से नाराज होकर बालिका कमरे में चली गई. जब वे वापस आए तो बेटी कमरे में फंदे से झूलती हुई मिली. बालिका इशा कश्यप कक्षा 6 में पढ़ती थी. अभी राजस्थान सरकार की तरफ से ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आगाज में कालवाड़ खो-खो में इशा ने पुरस्कार भी हासिल किया था. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
पढ़ें. व्हाट्सएप पर माता-पिता के लिए लिखा सॉरी मैं आपके लिए कुछ नहीं कर पाया, फंदे पर लटका युवक