जयपुर: राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में अपहृत नाबालिग बालिका (Minor Girl) के परिजनों ने रिपोर्ट लिखाई. इसमें शक के आधार पर दो युवकों के नाम बताए, पुलिस से बच्ची को ढूंढने का आग्रह किया. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
जयपुरः चाकसू में पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी, अश्लील हरकत करने का भी आरोप
आरोप है कि जब भी परिजन, पुलिस थाने जाते तो उन्हें वहीं रटा रटाया जवाब मिलता कि पुलिस बालिका को तलाश कर रही है और मिलने पर परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा. पुलिस के इस रवैए से हैरान और परेशान होकर बालिका के परिजनों ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus Petition) लगाई. जिसके बाद जो आदेश आया उसके बाद पुलिस हरकत में आई.
HC का चला चाबुक
हाई कोर्ट का डंडा पड़ने के बाद जयपुर पुलिस हरकत में आई. फिर गुरुवार (23 सितंबर) देर शाम को 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को दौसा जिले (Dausa) के पातरहेड़ा गांव से दस्तयाब किया. जयपुर पहुंची बच्ची ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई.