जयपुर.राजधानी के सदर थाना इलाके में नाबालिग के साथ 5 साल तक डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पड़ोसी पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. ब्लैकमेल कर रुपये मंगवाने का भी आरोप लगाया (Minor blackmailed and raped in Jaipur) है. पड़ोस में रहने के कारण पीड़िता की आरोपी से वर्ष 2016 में जान पहचान और दोस्ती हुई थी. पीड़िता ने सदर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सदर थाना अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह के मुताबिक 22 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह 16 साल की थी तभी से आरोपी दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता के मुताबिक वह वर्ष 2016 में 16 साल की थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई थी. जान पहचान और दोस्ती के साथ ही पड़ोसी होने के कारण युवक का घर पर आना जाना था. आरोपी ने नाबालिग होने का फायदा उठाकर और अकेला पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
पढ़ें:कलयुगी भाइयों ने नाबालिग बहन से किया रेप, इलाज के दौरान मौत, दादी को भी नहीं बख्शा