जयपुर. शहर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर में पेयजल संकट से निपटने के लिए अथक प्रयासरत हैं. उन्होंने 17 मार्च को लोकसभा में पेयजल समस्या समाधान की दिशा में अतिरिक्त राशि आवंटन की मांग की थी. जिसके परिणामस्वरूप आज जल शक्ति मंत्रालय ने पेयजल संकट समाधान को लेकर अतिरिक्त राशि आवंटन करने की सहमति दे दी है.
वहीं, इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर जल शक्ति मंत्रालय को भेजे ताकि जयपुर को यह राशि तत्काल आवंटित हो सके. इसके लिए सांसद बोहरा ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है. सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, जयपुर संसदीय क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है.
जयपुर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्र पेयजल संकट से गुजर रहे है. साथ ही जयपुर की जनसंख्या एवं कालोनियों में तीव्र वृद्वि के कारण अनेक क्षेत्रों में पिछले आठ वर्ष से गम्भीर पेयजल संकट है. जिन्हें आज भी पेयजल के कनेक्शन नहीं होने के कारण निजी पेयजल प्रदाताओं से टैंकरो की ओर से पेयजल के लिए आश्रित रहना पड़ता है.