राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत के मंत्रियों ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, डोटासरा बोले- एग्जिट पोल के उलट आएंगे नतीजे

जयपुर में कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा और भंवर सिंह भाटी ने मंडावा और खींवसर की दोनों सीटें जीतने का दावा किया है. इस दौरान डोटासरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश में घूमने से और फिल्मी अदाकारों के साथ फोटो खिंचाने से अगर देश का विकास होगा तो पता नहीं देश कहां चला जायेगा.

मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, jaipur latest news

By

Published : Oct 22, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 7:53 PM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग हो चुकी है. वहीं, अब 24 अक्टूबर को इनके नतीजे भी आ जाएंगे. लेकिन, नतीजों से पहले कांग्रेस ने उपचुनाव जीतने का दावा किया है. कांग्रेस के मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को मंडावा और भंवर सिंह भाटी को इन चुनावों में खींवसर की जिम्मेदारी दी गई थी.

गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी पर निशाना साधा

बता दें कि वोटिंग के बाद दोनों मंत्रियों ने दोनों सीट जीतने का दावा किया है. मंत्री डोटासरा ने कहा कि मंडावा से कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी 15 से 20 हजार वोटों से जीत रही हैं. उन्होंने कहा कि झुंझुनू का इतिहास रहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ही जीती है.

उधर, महाराष्ट्रा और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में जहां एग्जिट पोल कांग्रेस की हार बता रहे है. तो वहीं, राजस्थान के दो मंत्री ने दावा किया है कि वहां भी कांग्रेस जीत रही है. मंत्री डोटासरा ने कहा कि एग्जिट पोल से उलट ही परिणाम आएंगे.

पढ़ें- जयपुर: कोर्ट में अटका डेयरी बूथ आवंटन का मामला, निगम और कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे बेरोजगार

इस दौरान डोटासरा ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने जो सपने दिखाए थे वो पूरे नहीं हों रहे, जनता जल्द जवाब देगी. विदेश में घूमने से और फिल्मी अदाकारों के साथ फोटो खिंचाने से अगर देश का विकास होगा तो पता नहीं देश कहा चला जायेगा. मंत्री भाटी ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे कई बार गलत भी होते है लेकिन परिणाम बदलेंगे.

Last Updated : Oct 22, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details