जयपुर.राजस्थान विधानसभा में वर्तमान में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार से इसी विधानसभा में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जाएगी. इस सत्र के दौरान प्रदेश के सभी वर्तमान मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों और उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रदेश में कोरोना काल में प्रदेश के एक मंत्री और 3 विधायकों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 5 मार्च को कोरोना का टीका लगवाया है. अब सरकार ने 21 मंत्रियों, 102 वर्तमान विधायक और 1022 पूर्व विधायकों एवं उनके परिजनों के भी कोरोना का वैक्सीन लगाने का निर्णय किया है.
जानकारी के अनुसार वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र के मंत्रियों और विधायकों को ही यह टीका लगाया जाएगा. चिकित्सा अधिकारी के अनुसार फिलहाल 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग विधायकों और पूर्व विधायकों को ही यह टीका लगाया जाएगा. सोमवार सुबह 9 बजे से विधायकों की वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा. बता दें कि कोरोना का कारण मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, विधायक कैलाश त्रिवेदी, गजेंद्र शक्तावत, किरण महेश्वरी की मौत हो चुकी है. सभी विधायकों को वैक्सीन के संबंध में मैसेज भी भेजा जा चुका है.