राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : CM आवास पर हलचल, मंत्रियों और विधायकों का आना जारी... - CM गहलोत

राजस्थान में सियासी हलचल के बाद मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों और विधायकों का आना जारी है. CM गहलोत अनौपचारिक रूप से बैठक ले रहे हैं, जहां सभी विधायक और मंत्री अपना समर्थन पत्र CM को सौंपेंगे...

राजस्थान न्यूज, Jaipur news
CM गहलोत के आवास पर मंत्रियों और विधायकों का आना जारी

By

Published : Jul 12, 2020, 2:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. जयपुर सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों और विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनौपचारिक रूप से बैठक ले रहे हैं, लेकिन अभी तक डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली में ही हैं.

CM गहलोत के आवास पर मंत्रियों और विधायकों का आना जारी

बता दें कि शनिवार देर रात सियासी घटनाक्रम खत्म हुआ था, ठीक उसी जगह से रविवार को फिर से सियासत शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचेतक महेश जोशी, उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी मौजूद हैं. साथ ही मंत्री डॉ. रघु शर्मा, हरीश चौधरी, टीकाराम जूली, भंवर सिंह भाटी, भजन लाल जाटव, सालेह मोहम्मद, गोविंद सिंह डोटासरा, प्रमोद जैन भाया, शांति धारीवाल, शकुंतला रावत, निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, बलजीत यादव के अलावा बसपा के चार विधायक जोगेंद्र अवाना, राजेन्द्र गुढ़ा, संदीप यादव और लाखन मीणा भी सीएम हाउस में मौजूद हैं.

यह भी पढे़ं.डूडी ने बाड़ाबंदी की खबरों का किया खंडन, बोले- सौ टका कांग्रेसी हूं

माना जा रहा है कि शनिवार की रात जो अनौपचारिक रूप से कैबिनेट की बैठक हुई थी, उसमें जो मंत्री या विधायक नहीं पहुंच सके थे, वो रविवार को पहुंचे हैं. जहां सभी अपने समर्थन पत्र मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details