जयपुर. सामान्य प्रशासन विभाग ने गणतंत्र दिवस पर जिलों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के लिए सरकारी मंत्रियों, सरकारी मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, जिला कलेक्टरों को जिलेवार नाम निर्धारित करते हुए अधिकृत किया है. विभाग ने नगर निकाय चुनाव वाले जिलों में आचार संहिता की पालना करने के निर्देश भी दिए हैं. 11 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे.
जारी आदेश के मुताबिक मंत्री डॉ. बीडी कल्ला बीकानेर, शांतिकुमार धारीवाल कोटा, परसादी लाल सवाईमाधोपुर, रघु शर्मा टोंक, प्रमोद भाया जैन बांरा, हरीश चौधरी बाड़मेर, उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़, प्रतापसिंह खाचरियावास उदयपुर में ध्वजारोहण करेंगे. इसी तरह से शाले मोहम्मद जैसलमेर, गोविंद सिंह डोटासरा सीकर, ममता भूपेश दौसा, अर्जुन सिंह बामनिया बांसवाड़ा, भंवर सिंह भाटी चूरू, सुखराम विश्नाई जालौर, अशोक चांदना बूंदी, टीकाराम जूली अलवर, भजनलाल जाटव धौलपुर, डॉ. सुभाष गर्ग झुन्झुनू, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी भरतपुर, सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी जोधपुर जिले में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे.