राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश के प्रारूप का हुआ अनुमोदन - राज्यपाल कलराज मिश्र

जयपुर में शुक्रवार को सचिवालय में जलदाय मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 15 अगस्त को राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश को अंतिम रूप दिया गया.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
शासन सचिवालय में हुई मंत्री स्तरीय समिति की बैठक

By

Published : Aug 7, 2020, 6:07 PM IST

जयपुर.प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों पर राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश के प्रारूप को अंतिम अनुमोदन कर दिया गया है. 15 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर गहलोत सरकार के डेढ़ साल के काम काज को राज्यपाल के संदेश के रूप में पढ़ाया जाएगा.

इस प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए जलदाय मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक शुक्रवार को सचिवालय में हुई. इस बैठक में समिति के सदस्य स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने अधिकारियों के साथ बिंदुवार वार्ता करते हुए प्रारूप का अनुमोदन किया.

शासन सचिवालय में हुई मंत्री स्तरीय समिति की बैठक

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश में वर्तमान सरकार की ओर से अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता के व्यापक हित के लिए लागू की गई लोक कल्याणकारी नीतियों, महत्वपूर्ण योजनाओं और फैसलों और इसके लिए विभिन्न विभागों की ओर से आयोजित की गई उपलब्धियों के आधार पर सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किया गया है. राज्यपाल अपने भाषण में इन सभी उपलब्धियों को जनता के समक्ष अपने संदेश के जरिए रखेंगे.

पढ़ें-विकास कार्य पड़े ठप, CM अपनी जादूगरी खत्म करके अपना काम संभालें: सांसद राजोरिया

इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग शासन सचिव प्रीतम बी यशवंत, सूचना विभाग एवं जन सम्पर्क के आयुक्त महेंद्र सोनी, सामान्य प्रशासन विभाग के विशिष्ट शासन सचिव मोहनलाल यादव, संयुक्त शासन सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत और सयुंक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क गोविंद पीरीक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details