जयपुर.राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार से शुक्रवार तक चहल-पहल रहती है, जिसका कारण है यहां होने वाली मंत्रियों की जनसुनवाई. लेकिन, अब यह चहल-पहल सोमवार से देखने को नहीं मिलेगी. क्योंकि, सोमवार 10 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है और जब तक यह बजट सत्र जारी रहेगा, तब कर मुख्यालय पर फरियादियों की भीड़ नहीं होगी.
बजट सत्र के चलते नहीं लगेगा मंत्री दरबार बता दें कि ये बजट सत्र है, ऐसे में संभावना है कि यह सत्र 1 महीने से भी ज्यादा समय तक चल सकता है. ऐसे में अगले 1 महीने तो कम से कम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई नहीं होगी.
पढ़ेंः स्पेशल: लोगों को 'सुलभ' नहीं शौचालय...एक परिवार ने जमाया डेरा
यही नहीं जन सुनवाई आगे भी टल सकती है क्योंकि, जैसे ही बजट सत्र समाप्त होगा संभावना है कि राजस्थान में होने वाले जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव और जयपुर, जोधपुर, कोटा में होने वाले निगम चुनाव की आचार संहिता लग जाए.
तो ऐसे में राजधानी जयपुर पर भी आचार संहिता का असर होगा तो हो सकता है कि बजट सत्र के बाद भी जन सुनवाई स्थगित ही रहे. हालांकि बजट सत्र और आचार संहिता लगने में कुछ दिन का अंतर हो सकता है. ऐसे में अगर जन सुनवाई होगी भी तो 1 सप्ताह से ज्यादा नहीं होगी.