जयपुर.शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारियों को भी सम्मानित करने के निर्णय की जानकारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके दी. डोटासरा ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रदेश में शिक्षक सम्मान में वृद्धि कर 1,101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. पहली बार शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. 16 दिसंबर 2019 को बीकानेर दौरे के दौरान उन्होंने इस बात की घोषणा की थी और शिक्षा विभाग ने उनकी घोषणा पर अमल करते हुए सोमवार को यह आदेश जारी कर दिया.
जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभागीय (राज्य स्तरीय) मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले प्रत्येक कार्मिक को प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार दिया जाएगा. समारोह में 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले प्रत्येक कर्मचारी को 1,1000 दिए जाएंगे. 40 कर्मचारियों को 4 लाख 40 हजार रुपए देने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है.