जयपुर. गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन के बाद राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय (rajasthan pradesh congress headquarters)पर 15 दिसंबर से एक बार फिर मंत्री जनसुनवाई करेंगे. सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर रोजाना जन सुनवाई होगी.
कांग्रेस मुख्यालय पर रोजाना होने वाली जनसुनवाई में दो मंत्री बैठेंगे. वहीं बाकी बचे सभी मंत्री सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अपने निवास पर लोगों की जन सुनवाई करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasra) ने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) के साथ इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर ली है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थाने कहा कि अगर कार्यकर्ता दूरदराज से राजधानी जयपुर आता है तो उसकी सुनवाई कांग्रेस मुख्यालय पर होनी चाहिए. वहीं आमजन की जनसुनवाई मंत्रियों को अपने निवास पर इन्हीं 3 दिनों में करनी चाहिए. जिलों में जाने से पहले जिला प्रभारी मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस और जिला कांग्रेस संगठन को सूचना देनी होगी.