जयपुर. राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एक बार फिर राज्य पर्यटन विकास निगम में लाइट और साउंड शो को लेकर हुए 45 करोड़ के टेंडरों पर सवाल खड़े किए है. आरटीडीसी में हुए 45 करोड़ के लाइट और साउंड शो के पांच सिंगल बेड टेंडर विवाद पर उन्होंने दोहराया कि सरकारी अधिकारी पैसे का दुरुपयोग करना चाहते हैं, जो वह होने नहीं देंगे.
बता दे, कि उन्होंने कहा कि जो टेंडर जारी किए गए हैं वह सिंगल टेंडर है और जो अन्य टेंडर है उनमें भी वही कंपनियां भीड़ लगा रही है. इस दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सिंगल बेड से टेंडर लेने वाली कंपनियों के नाम लेने के साथ ही पेपर भी लहराए और कहा कि यह भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है.