राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिना अनुमति टेंडर आगे बढ़ाने पर भड़के विश्वेंद्र सिंह, अधिकारियों को लताड़ा

पर्यटन विभाग में गुरुवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगा दी और उसके बाद ट्विटर पर ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला. बता दें कि मंत्री ने आज विभाग की बैठक ली, जिसके बाद कई मुद्दे सामने आए जिसमें मंत्री की अनुमति के बिना ही अधिकारियों ने टेंडर बना दिए.

jaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 26, 2019, 8:44 PM IST

जयपुर.मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गुरुवार को विभाग की बैठक के दौरान कई मुद्दे सामने आने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी. इतना ही नहीं, उन्होंने ऐसी स्थिति आने पर कार्रवाई तक की बात कह डाली.

अधिकारियों पर भड़के मंत्री विश्वेंद्र सिंह

दरअसल, पर्यटन विभाग ने जिस एजेंसी को सोशल मीडिया साइट 'माय राजस्थान' का टेंडर दे रखा था, उसका जून में ही टेंडर समाप्त हो गया था. लेकिन अधिकारियों ने बिना मंत्री की अनुमति के टेंडर को आगे बड़ा दिया. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अनुबंध को समाप्त करने को कहा और नई एजेंसी को टेंडर देने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए.

पढ़ें : उपचुनाव में RLP-BJP के बीच गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा

वहीं, टेंडर इस प्रक्रिया पर मंत्री ने पर्यटन निदेशक डॉ. भंवर लाल और संयुक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी को फटकार लगाई और कहा कि आगे से बिना पूछे कुछ काम हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शुक्रवार से पर्यटन निगम के कर्मचारी 7वें वेतन और तीन महीने से वेतन नहीं मिलने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे.

इसको लेकर मंत्री ने कहा कि पर्यटन निगम के अधिकारी तो आराम से घूम रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में मंत्री ने आरटीडीसी के एमडी कुंज बिहारी पांडेय को भी फटकार लगाते हुए अपने कमरे से बाहर निकाल दिया और कहा कि जब तक कोई समाधान नहीं हो तब तक कमरे में नहीं आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details