जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर सप्ताह में 5 दिन होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री सुखराम विश्नोई ने जनसुनवाई की.
हालांकि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुए कार्यक्रम में शामिल होने के चलते मंत्री करीब डेढ़ घंटा देरी से राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जिसके बाद ही जनसुनवाई शुरू हो सकी, हालांकि ज्यादा संख्या में फरियादी वैसे भी कांग्रेस मुख्यालय नहीं पहुंचे थे. वहीं राजधानी जयपुर में आए पैंथर समेत राजस्थान के कई जिलों में रिहायशी इलाकों में पैंथर आने की घटनाओं के लिए उन्होंने अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी.