राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई, डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे मंत्री सुखराम विश्नोई - डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे मंत्री

राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में हुई जनसुनवाई में उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के चलते मंत्री सुखराम विश्नोई मुख्यालय डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे. वहीं सुखराम विश्नोई ने पैंथरों के रिहायशी इलाकों में आने को लेकर अधिकारियों को क्लीन चिट दी.

Public hearing held at Congress headquarters, jaipur news, जयपुर न्यूज
कांग्रेस मुख्यालय में हुई जनसुनवाई

By

Published : Dec 24, 2019, 5:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर सप्ताह में 5 दिन होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री सुखराम विश्नोई ने जनसुनवाई की.

डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे मंत्री सुखराम विश्नोई

हालांकि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुए कार्यक्रम में शामिल होने के चलते मंत्री करीब डेढ़ घंटा देरी से राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जिसके बाद ही जनसुनवाई शुरू हो सकी, हालांकि ज्यादा संख्या में फरियादी वैसे भी कांग्रेस मुख्यालय नहीं पहुंचे थे. वहीं राजधानी जयपुर में आए पैंथर समेत राजस्थान के कई जिलों में रिहायशी इलाकों में पैंथर आने की घटनाओं के लिए उन्होंने अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी.

पढ़ेंःगहलोत 'राज' 1 साल: वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई से खास बातचीत

बता दें कि मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जयपुर में रिहायशी इलाके पैंथर आने की घटना के बाद वन विभाग ने अच्छा काम किया और बिना किसी डर के पैंथर को पकड़ लिया. उन्होंने साफ कहा कि पैंथर की आबादी वाले क्षेत्रों में आने का मुख्य कारण उनका केवल रास्ता भटक जाना है ना कि उनके खाने-पीने में किसी तरीके की कमी, ऐसे में अक्सर यह घटनाएं हो जाती है जिसके लिए वन विभाग सही से काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details