जयपुर. देश में कंप्यूटर क्रांति के जनक माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने एंड्रॉयड आधारित पॉलिटेक्निक शिक्षा एप का वर्चुअली लोकार्पण किया. इस मौके पर डॉ. गर्ग ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण राजस्थान के समस्त पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भी अन्य शिक्षण संस्थानों की भांति बंद हैं. पिछले एक साल से अधिकांश समय शिक्षण व्यवस्था वर्चुअल मोड पर चल रही है और वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षक एवं विद्यार्थियों के मध्य संपर्क हैं. ऐसे में पॉलिटेक्निक शिक्षा एप तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा.
पॉलिटेक्निक शिक्षा एप का तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने किया वर्चुअल लोकार्पण - सुभाष गर्ग न्यूज
कंप्यूटर क्रांति के अग्रदूत माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पॉलिटेक्निक शिक्षा एप का वर्चुअली लोकार्पण किया. इंजीनियरिंग की 17 शाखाओं के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के करीब 21934 व्याख्यान इस एप में लिंक किए गए हैं.
यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस एप के माध्यम से विद्यार्थी ई-व्याख्यानों का अवलोकन, आदर्श प्रश्न पत्र, पूर्ववर्ती प्रश्न पत्रों के हल और लैब मैनुअल को डाउनलोड कर सकता है और ऑनलाइन देख भी सकता है. महत्वपूर्ण विभागीय वेबसाइट्स को भी इस एप में संकलित किया गया है, ताकि विद्यार्थी को विभाग से संबंधित अन्य सभी सूचनाएं भी इस एप से मिल सके. इसके साथ ही फीडबैक व सलाह के लिए भी एक ऑप्शन इस एप में संकलित किया गया है. ताकि एप यूजर के सुझाव प्राप्त हो सके.
उन्होंने बताया कि इस समय इंजीनियरिंग संकाय के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के अतिरिक्त कुल 12 शाखाओं तथा नॉन इंजीनियरिंग संकाय की कुल 5 शाखाओं के पाठ्यक्रम के यूट्यूब वीडियो इस एप में संकलित किए गए हैं. इन सभी 17 शाखाओं और प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर के लगभग 21934 व्याख्यान इस एप में लिंक किए गए हैं. इस एप के माध्यम से ई-व्याख्यान सर्च को बहुत ही आसान बनाया गया है. सुभाष गर्ग ने कहा कि यह एप का प्रथम संस्करण है और उन्होंने इसे विकसित करने वाली टीम से समय-समय पर और संस्करण विकसित करने की अपील भी की है.