जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग लगातार फैलती जा रही है. हालांकि, शुक्रवार को इस एक्ट के समर्थन में बीजेपी ने रैली निकाली. जिस पर यूडीएच मंत्री ने बीजेपी को फिरका परस्ती फैलाने वाली पार्टी बताया. साथ ही उन्होंने देश की स्थिति पर गीत गुनगुनाते हुए कहा कि चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए, और सावन ही आग लगाए तो उसे कौन बुझाए.
नागरिकता संशोधन विधेयक को 10 दिसंबर को लोकसभा में पारित किया गया. राज्यसभा में ये विधेयक 11 दिसंबर को पारित हुआ. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद 12 दिसंबर को ये विधेयक कानून बन गया था. तब से लेकर इस कानून का कई जगहों पर विरोध हो रहा है. पहले ये विरोध पूर्वोत्तर राज्यों में शुरू हुआ. उसके बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिम बंगाल तक जा पहुंचा और अब राजस्थान में भी इसका विरोध देखने को मिल रहा है. हालांकि, राजधानी में विरोध के साथ-साथ इस कानून के समर्थन में भी आम जनता सड़कों पर उतरी.