राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA पर धारीवाल का गीत के जरिए तंज, गुनगुनाया- चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए और जो सावन आग लगाए तो उसे कौन बुझाए - CAA पर मंत्री शांति धारीवाल

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में कई जगहों पर विरोध और समर्थन में लोग उतर आए है. इसी बीच इसके पक्ष-विपक्ष में प्रदेश में भी लोग नजर आने लगे है. जिसे लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक गीत के जरिए इसे लेकर करारा तंज कसा.

Minister Shanti Dhariwal statement on CAA, Minister Shanti Dhariwal on CAA, Minister Shanti Dhariwal statement on CAA, CAA पर मंत्री शांति धारीवाल, CAA पर मंत्री शांति धारीवाल का बयान
सीएए मुद्दे पर मंत्री शांति धारीवाल का तंज

By

Published : Dec 21, 2019, 11:06 AM IST

जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग लगातार फैलती जा रही है. हालांकि, शुक्रवार को इस एक्ट के समर्थन में बीजेपी ने रैली निकाली. जिस पर यूडीएच मंत्री ने बीजेपी को फिरका परस्ती फैलाने वाली पार्टी बताया. साथ ही उन्होंने देश की स्थिति पर गीत गुनगुनाते हुए कहा कि चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए, और सावन ही आग लगाए तो उसे कौन बुझाए.

सीएए मुद्दे पर मंत्री शांति धारीवाल का तंज

नागरिकता संशोधन विधेयक को 10 दिसंबर को लोकसभा में पारित किया गया. राज्यसभा में ये विधेयक 11 दिसंबर को पारित हुआ. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद 12 दिसंबर को ये विधेयक कानून बन गया था. तब से लेकर इस कानून का कई जगहों पर विरोध हो रहा है. पहले ये विरोध पूर्वोत्तर राज्यों में शुरू हुआ. उसके बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिम बंगाल तक जा पहुंचा और अब राजस्थान में भी इसका विरोध देखने को मिल रहा है. हालांकि, राजधानी में विरोध के साथ-साथ इस कानून के समर्थन में भी आम जनता सड़कों पर उतरी.

यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां

यही नहीं बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली भी निकाली. जिस पर यूडीएच मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी फिरकापरस्ती फैलाने वाली पार्टी है. पूरे देश में आग लगी हुई है. उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति पर कहा कि चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए और सावन ही आग लगाए तो उसे कौन बुझाए.

हालांकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील कर रहे हैं. लेकिन, यूडीएच मंत्री के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में भी चिंगारी सुलगाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details