राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजभवन का घेराव कार्यक्रम: किसानों के बीच बैठे मंत्री शांति धारीवाल, कहा- कुर्सी का मोह नहीं छूटता - Rajasthan News

विधानसभा में सबसे आगे रहने वाले संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल धरने में किसानों के बीच बैठ गए. बार-बार बुलाने के बावजूद भी वे मंच पर नहीं गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुर्सी का मोह नहीं छूटता है.

kisan adhikar diwas programme, Minister Shanti Dhariwal
किसानों के बीच बैठे मंत्री शांति धारीवाल

By

Published : Jan 15, 2021, 5:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा हो या राजस्थान सरकार का कोई मुद्दा, हर जगह कांग्रेस सरकार के लिए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल हनुमान का काम करते हैं. लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से हुए राजभवन के घेराव कार्यक्रम में धारीवाल मंत्रियों-विधायकों के साथ मंच पर बैठने की जगह किसानों के बीच बैठे दिखाई दिए.

किसानों के बीच बैठे मंत्री शांति धारीवाल

मुख्य सचेतक महेश जोशी उन्हें मंच पर ले जाने के लिए आए भी, लेकिन वह मंच पर नहीं गए. दरअसल, उनके मंच पर नहीं जाने का कारण उनका स्वास्थ्य समस्या था. मंच पर कुर्सियां नहीं लगाई गई थी और नीचे ही बैठना था. ऐसे में धारीवाल को नीचे बैठने में स्वास्थ्य कारणों के चलते परेशानी थी. इसी कारण वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ही बैठ गए.

पढ़ें-CM गहलोत ने राजभवन के घेराव से बनाई दूरी, माकन भी नहीं आए...सुनिये किसने क्या कहा

इस दौरान जब महेश जोशी उन्हें ले जाने आए तो उन्होंने कारण भी बता दिया और इसके साथ ही मजाक में यह भी बात बोल दिया कि कुर्सी का मोह उनसे नहीं छूटता है. धारीवाल आधे कार्यक्रम के दौरान ही सभा स्थल से लौट भी गए.

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से शुक्रवार 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस मनाया गया. 11 बजे से 2 तक हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले सिविल लाइन फाटक पर सभा की और इसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से राजभवन का सांकेतिक रूप से घेराव किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details