राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आखिरकार बाड़ाबंदी में शामिल हुए मंत्री रमेश मीणा...बोले- मेरी कुछ समस्याएं थीं, जिसे दूर करने का आश्वासन मिला है - Rajya Sabha Election 2020

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों की बाड़ाबंदी में अब तक शामिल नहीं हुए मंत्री रमेश मीणा मंगलवार को रिसॉर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि वह केवल अपनी समस्याओं के चलते ही रिसॉर्ट में नहीं आ रहे थे. जिन्हें दूर करने का आश्वासन राजस्थान और दिल्ली दोनों स्तर पर दिया गया है.

Ramesh Meena reached resort, JW Marriott hotel jaipur
रिसोर्ट पहुंचे मंत्री रमेश मीणा

By

Published : Jun 16, 2020, 5:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान में राज्यसभा का 'रण' चल रहा है. क्रॉस वोटिंग के डर से तमाम विधायकों और मंत्रियों को लग्जरी रिसॉर्ट में रखा गया है. इन मंत्रियों और विधायकों की बाड़ाबंदी में एक नाम नदारद था, वो था मंत्री रमेश मीणा का. लेकिन मंगलवार को आखिरकार मंत्री रमेश मीणा भी रिसॉर्ट में पहुंच गए हैं.

रिसॉर्ट पहुंचे मंत्री रमेश मीणा

भले ही रमेश मीणा रिसॉर्ट पर पहुंच गए हों, लेकिन मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिल्कुल साफ कहा कि उनकी जनता से जुड़ी कुछ समस्याएं थीं. जिन्हें कांग्रेस आलाकमान के पास दिल्ली पहुंचा दी है. इस बात का जब कोई निर्णय आएगा तो सबको जानकारी जरूर दूंगा. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि मेरी जो भी मांगें थीं वह आलाकमान के पास पहुंचा दी गई हैं.

पढ़ें-हमारे विधायकों के कैंप में नाचना, गाना और मनोरंजन नहीं केवल प्रशिक्षण होगा : राजेंद्र राठौड़

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकों को प्रलोभन देने के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. वह केवल अपनी समस्याओं के चलते ही रिसॉर्ट में नहीं आ रहे थे. उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन राजस्थान और दिल्ली दोनों स्तर पर दिया गया है. इस दौरान रमेश मीणा के निवास से उन्हें पूर्व राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी देवेंद्र यादव लेकर रिसॉर्ट में पहुंचे.

विधायकों के लिए सेमिनार का आयोजन...

राज्यसभा के चुनाव को लेकर लगातार हलचल तेज होती जा रही है. जिसको देखते हुए कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. मंगलवार को विधायकों के लिए सेमिनार का आयोजन रखा गया है. जिसका विषय 'नेहरू-गांधी मतभेद देश के ऊपर नहीं' रहेगा. इस दौरान सेमिनार में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले होंगे.

पढ़ें-पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 5 हजार सैंपलों की राजस्थान में जांच होगीः रघु शर्मा

जानकारी के अनुसार ये सेमिनार दो घंटे का होगा. वहीं, रोजाना की तरह विधायकों के साथ मंगलवार को मंत्री इस सेमिनार में हिस्सा नहीं लेंगे और इसका कारण है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजस्थान के सभी कलेक्टरों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details