जयपुर.राजस्थान में राज्यसभा का 'रण' चल रहा है. क्रॉस वोटिंग के डर से तमाम विधायकों और मंत्रियों को लग्जरी रिसॉर्ट में रखा गया है. इन मंत्रियों और विधायकों की बाड़ाबंदी में एक नाम नदारद था, वो था मंत्री रमेश मीणा का. लेकिन मंगलवार को आखिरकार मंत्री रमेश मीणा भी रिसॉर्ट में पहुंच गए हैं.
भले ही रमेश मीणा रिसॉर्ट पर पहुंच गए हों, लेकिन मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिल्कुल साफ कहा कि उनकी जनता से जुड़ी कुछ समस्याएं थीं. जिन्हें कांग्रेस आलाकमान के पास दिल्ली पहुंचा दी है. इस बात का जब कोई निर्णय आएगा तो सबको जानकारी जरूर दूंगा. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि मेरी जो भी मांगें थीं वह आलाकमान के पास पहुंचा दी गई हैं.
पढ़ें-हमारे विधायकों के कैंप में नाचना, गाना और मनोरंजन नहीं केवल प्रशिक्षण होगा : राजेंद्र राठौड़
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकों को प्रलोभन देने के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. वह केवल अपनी समस्याओं के चलते ही रिसॉर्ट में नहीं आ रहे थे. उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन राजस्थान और दिल्ली दोनों स्तर पर दिया गया है. इस दौरान रमेश मीणा के निवास से उन्हें पूर्व राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी देवेंद्र यादव लेकर रिसॉर्ट में पहुंचे.