जयपुर.राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर मंगलवार को राजधानी जयपुर के पंचायती राज संस्था में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खाद्य मंत्री रमेश मीणा और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई मौजूद रहे. इस मौके पर खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि प्रदेश में जरूरतमंद, अल्प आय वर्ग और बीपीएल वर्ग से जुड़े हुए लोगों को उपभोक्ता मामलों के केस लड़ने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि प्रदेश के जरूरतमंद, अल्प आय वर्ग और बीपीएल से जुड़े हुए लोगों को उपभोक्ता मामलों में केस लड़ने के लिए सरकार की ओर से 1500 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि इस तबके से जुड़े उपभोक्ता भी अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो सके. मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता मामलों को लेकर सरकार जल्द ही एक नया कानून भी लाने जा रही है.