जयपुर. गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Expansion) के बाद सैनिक कल्याण मंत्री बने राजेंद्र गुढ़ा के विवादास्पद बयानों को लेकर कांग्रेस में अंदरखाने गुस्सा व्याप्त है. कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) सदस्य रघुवीर मीणा ने इशारों- इशारों में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Minister Rajendra Gudha) को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा ने कहा मंत्री को जिम्मेदारी के साथ और सोच समझकर बोलना चाहिए. बेवजह से जब कोई मंत्री बयानबाजी करता है तो उसका मैसेज गलत जाता है. मीणा ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा के बारे में यह धारणा है कि उनके मन में जो आता है वह बोल देते हैं. मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता हूं. राजेंद्र गुढ़ा मजाकिया आदमी है. मजाक के तौर पर कह देते हैं.
लेकिन इस बात को मैं स्वीकार करता हूं कि मंत्री को जिम्मेदारी के साथ और सोच समझकर बोलना चाहिए. रघुवीर मीणा ने कहा कि मजाक मजाक की जगह होती है. क्योंकि राजस्थान सरकार का मंत्री बोलता है तो इसका संदेश गलत जाता है. बाद में भले ही बयानबाजी पर सफाई देते रहे. लेकिन यह ठीक नहीं है. मंत्री की बयानबाजी और व्यवहार अच्छा होना चाहिए. मंत्री राजेंद्र को बयानबाजी (Minister Rajendra Gudha statement) नहीं करनी चाहिए.