जयपुर. पश्चिमी बंगाल में चिकित्सकों के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को प्रदेश में डॉक्टर्स हड़ताल 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. हड़ताल को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि विभाग हड़ताल को लेकर पहले ही मुस्तैद था. चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों के साथ हुई घटना काफी दुखद है. इस घटना के बाद से ही देश में डॉक्टर्स हड़ताल पर उतर रहे हैं.
डॉक्टर्स की हड़ताल पर चिकित्सा मंत्री का बयान, कहा- विभाग ने पहले ही कर रखी थी वैकल्पिक व्यवस्थाएं - वैकल्पिक व्यवस्थाएं
पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर के डॉक्टर्स 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. डॉक्टर्स की हड़ताल पर बोलते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर विभाग ने पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रखी थी.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के चिकित्सक सोमवार को 24 घंटे की हड़ताल पर थे. ऐसे में विभाग ने पहले ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रखी थी. ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों में करीब एक हजार अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ लगाया गया. जिसमें चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ कर्मी भी शामिल है. ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध हो सके.
चिकित्सा मंत्री ने वैकल्पिक व्यवस्थाओं की बात कही. लेकिन राजधानी जयपुर में ही कई ऐसे अस्पतालों में चिकित्सक मौजूद नहीं थे और ना ही लोगों को इलाज मिल सका. हड़ताल के चलते प्रदेशभर के अस्पतालों में सुबह से ही चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमराई हुई थी.