जयपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच इसके उपचार में काम आने वाली दवाओं की कमी चिंता बढ़ा रही है. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इससे संबंधित दवाओं की उपलब्धता के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि सरकार ब्लैक फंगस इंफेक्शन के लिए निर्धारित औषधि की उपलब्धता के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसके उपचार में काम आने वाली दवा लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी की 50000 वॉयल की राज्य को तुरंत आवश्यकता है. इस सबंध में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर दवा को उपलब्ध कराने की मांग की है.
पढ़ें:RUHS में तीन मौत के मामले की जांच पूरी...'ऑक्सीजन के कम दबाव से नहीं, गंभीर बीमारी से हुईं मौत'
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस इंफेक्शन के रोगी तेजी से बढ़ रहे है. केंद्र सरकार की ओर से इसकी दवा की आपूर्ति भी अपने हाथ में लेने से दवा की उपलब्धता में परेशानी आ रही है. केंद्र की ओर से राजस्थान को 31 मई तक इस दवा के केवल 700 वॉयल का कोटा ही निर्धारित किया गया है, जबकि मरीज को करीब 60 वॉयल की आवश्यकता होती है. ऐसे में निर्धारित कोटे से केवल 10-12 मरीजों का ही इलाज हो सकेगा.