राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जो विधायक होटल फेयरमाउंट से बाहर है, वो वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं: मंत्री रघु शर्मा - Rajasthan political update

राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी जारी है. इस बीच शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस सरकार के मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में पैरवी करने के लिए वकील भी कांग्रेस विचारधारा के नहीं ढूंढे गए.

Minister Raghu Sharma, jaipur news
मंत्री रघु शर्मा का बयान...

By

Published : Jul 18, 2020, 5:09 PM IST

जयपुर.राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी जारी है. बीजेपी नेता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शनिवार को कांग्रेस की ओर से भी होटल फेयरमाउंट के बाहर प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस सरकार के मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में पैरवी करने के लिए वकील भी कांग्रेस विचारधारा के नहीं ढूंढे गए.

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी को कौन नहीं जानता. वकील तो कम से कम कांग्रेस विचारधारा के ढूंढ लेते. धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा जो मुख्यमंत्री के करीब थे. उनपर इनकम टैक्स के छापे डालकर क्या साबित किया जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इन संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा को तार-तार कर दिया गया.

मंत्री रघु शर्मा का बयान...

पढ़ेंःराजस्थान में सियासी घमासान के बीच पहले बार सामने आईं पूर्व सीएम राजे, कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान सीधा जनता को

मंत्री शर्मा ने कहा कि मानेसर की आईटीसी होटल तो तख्ता पलटने के लिए स्थाई अड्डा बन गया है. मध्य प्रदेश के जो 22 विधायक आए थे, वह भी मानेसर की उसी होटल में ठहरे थे. बाद में उनको कर्नाटक ले जाया गया. आज उसी मानेसर की होटल में राजस्थान कांग्रेस के विधायकों को रखा गया है. शुक्रवार को एसओजी की टीम जाने के बाद उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. हरियाणा की भाजपा सरकार राजस्थान कांग्रेस के विधायकों को हैंडल कर रही है. कितना भी जोर लगा लो यहा फ्लोर के ऊपर मेजॉरिटी प्रूफ करेंगे.

पढ़ेंःबागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा

उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस विधायकों के परिजन फोन कर बोल रहे हैं कि हमारे पति, बच्चे और भाई को मानेसर में कैद कर रखा है. अगर लोकतंत्र में भरोसा है तो सभी विधायकों को खुला कर दो. बार-बार कहा जा रहा है कि फेयरमाउंट में जो विधायक है निकलते ही यहां से चले जाएंगे. लेकिन हकीकत यह है कि जो विधायक बाहर है वह वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं.

मंत्री शर्मा ने कहा कि 35 करोड़ में बिके विधायकों की चर्चा पूरे प्रदेश में होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का खरीद-फरोख्त का खेल लोकतंत्र में नहीं चलेगा. लोकतंत्र को जिंदा रखने की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. यह लड़ाई सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ी जाएगी. देश में एक भी बीजेपी नेता के ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी ने कोई छापा नहीं मारा. केवल कांग्रेसियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details