राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विपक्ष का काम हंगामा करना नहीं...जनता ने जो जिम्मेदारी दी है वह निभाए : रघु शर्मा - विपक्ष

27 जून को शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने की आशंका है. विपक्ष ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की बात कही है और इसको लेकर रणनीति भी बना ली है. इसको लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि विपक्ष का काम हंगामा करना नहीं बल्कि जनता से जुड़े मुद्दे उठाना है.

विपक्ष का काम हंगामा करना नहीं, जनता ने जो जिम्मेदारी दी वह निभाए : रघु शर्मा

By

Published : Jun 25, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का सत्र 27 जून को शुरू होने जा रहा है और इस सत्र में विपक्ष ने पहले ही आगाह कर दिया है कि वह सरकार को बिगड़ते कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर घेरेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि पहला सत्र हंगामेदार हो सकता है. जिसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि विपक्ष का काम हंगामा करना नहीं बल्कि जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाना है.

विपक्ष का काम हंगामा करना नहीं, जनता ने जो जिम्मेदारी दी वह निभाए : रघु शर्मा

विपक्ष कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरीके से बिगड़ने के आरोप लगा रहा है. इसको लेकर विपक्ष ने चेतावनी दी है कि विधानसभा के सत्र में इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरेंगे. दरअसल भाजपा के दिग्गज नेता लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेश में कानून तंत्र बिगड़ने की बात कह रहे हैं. हाल ही में एनएचएम में भर्तियों के मामले को लेकर भी प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि मामले में कहीं ना कहीं मंत्रीमंडल स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है. सराफ ने इसकी सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है.

विपक्ष के बयानों के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि जनता ने विपक्ष को जो जिम्मेदारी दी है. वह उसे विधानसभा में निभानी चाहिए. विपक्ष का काम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना है. लेकिन अगर विधानसभा के दौरान विपक्ष सिर्फ हंगामा करना चाहता है तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं. हालांकि चिकित्सा मंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर विधानसभा में विपक्ष सवाल उठाती है तो सरकार उसका जवाब जरूर देगी.

Last Updated : Jun 25, 2019, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details