जयपुर. प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है. लेकिन इसके साथ ही सियासी बयान भी तेज हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले बीजेपी में मुख्यमंत्री के दावेदारों को मूर्ख करार दिया था तो वहीं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी मुख्यमंत्री के दावेदारों को दोयम दर्जे का करार दिया है.
पढ़ें- चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस के 11 एंबुलेंस को CM गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से दोनों सीट अजीत का दावा किया जा रहा है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस दोनों ही उपचुनाव जीतने जा रही है. जिस तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने कोरोना संक्रमण के वक्त जनता के लिए काम किया उससे प्रदेश की जनता खुश है. जनता वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस को जीत दर्ज कराएगी.
बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता मुख्यमंत्री के दावेदार रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता जो जीत की बात कर रहे हैं लेकिन दोनों चुनाव हम जीत रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी कितना भी लीपापोती कर लें, आज जो हालात बन गए राजस्थान में हर रोज बीजेपी में एक मुख्यमंत्री का चेहरा आ जाता है. अब तक के 6 से 7 मुख्यमंत्री चेहरे आ चुके हैं.
शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं है. यह उनको स्वीकार करना चाहिए. मैं तो बार-बार कहता हूं कि यह दोयम दर्जे के नेता बीजेपी चला रहे हैं और मुख्यमंत्री का दावा करते हैं. अब तक 6 बाय इलेक्शन में चार में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. बाकी दो सीटों पर 20,000 से कम मार्जिन से हारे हैं. हमारी सरकार ने जो प्रबंधन किया है उसे प्रदेश की जनता ने देखा है.
जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के एक-एक व्यक्ति का ख्याल रखा, उन सब को जनता ने देखा है. न केवल राजस्थान में बल्कि देश ने गहलोत सरकार के कोरोना प्रबंधन की सराहना की है. रघु शर्मा ने कहा कि सब जगह हमारी तारीफ हो रही है.
भाजपा नेताओं ने किया पलटवार
वहीं, प्रदेश भाजपा नेताओं को दोयम दर्जे का बताने पर नेताओं ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर पलटवार किया है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इन्हीं दोयम दर्जे के नेताओं ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में राजस्थान में शून्य पर आउट किया था. पूर्व में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 200 विधानसभा सीटों में से 21 पर समेटने का काम भी इन्हीं दोयम दर्जे के भाजपा नेताओं ने किया था. यानी मिनी बस की सवारी जितनी सीटें भी कांग्रेस को नसीब नहीं हो पाई थी.
गुजरात के प्रभारी बनाए गए तभी से रघु शर्मा मुख्यमंत्री के सपने देख रहे हैं: रामलाल
वहीं, प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और चौमू विधायक रामलाल शर्मा भी इस मामले में आगे आए हैं. रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि जबसे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है तभी से वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगे हैं और अति आत्मविश्वास में लगातार दोयम दर्जे के बयान दे रहे हैं. रामलाल ने कहा कि रघु शर्मा का ये बयान कांग्रेस के मंत्रियों के अमर्यादित बयान कांग्रेस की अंतरकलह व इनकी घटिया मानसिकता को स्पष्ट कर रहा हैं.
रामलाल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं को राजनीतिक तौर पर ठिकाने लगाया है और उसी क्रम में रघु शर्मा भी गहलोत के निशाने पर आ चुके हैं. रामलाल शर्मा ने अपने बयान में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए.