राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने दिया नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब, कहा- वैक्सीन कंपनियों को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा देने के बाद भी नहीं मिल रही वैक्सीन - जयपुर न्यूज़

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 50 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि वैक्सीन कंपनियों को देने के बावजूद प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि निर्माता फर्म भारत सरकार के नियंत्रणाधीन है, इसलिए भारत सरकार इन दोनों फर्मों को कहे कि राजस्थान को वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में जल्द उपलब्ध कराए.

Minister Raghu Sharma, Gulabchand Kataria Questions, राजस्थान में कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया के सवालों का दिया जवाब

By

Published : May 16, 2021, 5:49 AM IST

जयपुर.चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 50 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि वैक्सीन कंपनियों को देने के बावजूद प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि आजादी से आज तक कभी भी वैक्सीनेशन का भार राज्यों पर नहीं डाला गया. उन्होंने कहा कि युवाओं के टीकों की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.

पढ़ें: RUHS में तीन मौत के मामले की जांच पूरी...'ऑक्सीजन के कम दबाव से नहीं, गंभीर बीमारी से हुईं मौत'

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए अब तक 38 करोड़ 57 लाख 96 हजार 250 रुपये सीरम इंस्टीट्यूट को और 12 करोड़ 7 लाख 3 हजार 640 रुपए भारत बायोटेक को दिए है. इस तरह राज्य सरकार कुल 50 करोड़, 64 लाख 99 हजार 890 रुपए वैक्सीनेशन कंपनियों को दे चुकी है, लेकिन अभी भी पर्याप्त मात्रा में राज्य को वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि निर्माता फर्म भारत सरकार के नियंत्रणाधीन है, इसलिए भारत सरकार इन दोनों फर्मों को कहे कि राजस्थान को वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में जल्द उपलब्ध कराए.

डॉ. शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राजस्थान के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए अब तक कुल 1 करोड़ 52 लाख 24 हजार 820 वैक्सीन डोजेज दी हैं और शेष रहे लाभार्थियों के लिए लगभग 3.25 करोड वैक्सीन डोजेज की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक के समस्त लाभार्थियों के लिए शेष वैक्सीन कब तक उपलब्ध करवा दी जाएगी. इस संबंध में भारत सरकार से सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.

पढ़ें:प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को परेशान करने पर कार्रवाई की जाएगी: डोटासरा

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन के कुल राजकीय सीवीसी 12343, कुल प्राइवेट सीवीसी 287 और कुल 18+ सीवीसी 589 हैं. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है, जबकि 18 से 44 आयु वर्ग तक के व्यक्तियों के वैक्सीन का खर्च वहन करवाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार पर डाली गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 हजार करोड़ रुपये का भार वहन करने की की स्वीकृति भी दे दी है. राज्य सरकार की ओर से अग्रिम भुगतान करने के बावजूद भी राज्य को वैक्सीन नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details